UP Free Laptop Yojana 2021: 22 लाख से भी ज्यादा मेधावी छात्रों को मिलेगा फ्री लैपटॉप, ऐसे करें अप्लाई
यह स्कीम उन छात्रों के लिए है जो कक्षा 10 और 12वीं 65% से भी ज्यादा अधिक अंक लाए हैं इस स्कीम का उद्देश्य यह है कि वे छात्र जो ग्रेजुएशन या अपर किसी भी अन्य कोर्स में एडमिशन लिए हैं और उनको पढ़ने में हो रही दिक्कत का समाधान करने के लिए और साथ ही उत्तर प्रदेश के युवाओं को डिजिटलाइज करने के लिए यह मुहीम चलाया जाएगा इसकी क्रमवार जानकारी निम्नलिखित है
UP Free Laptop Yojana के तहत वैसे छात्र जिन्होंने हाल ही में 10वीं तथा 12वीं पास किया है अपना आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं। UP Free Laptop Scheme 2021 के तहत मुफ्त में लैपटॉप प्राप्त करने के लिए छात्रों का न्यूनतम प्राप्तांक 65% से कम नहीं होना चाहिए ,और तो और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री फ्री लैपटॉप योजना के तहत राज्य भर में पॉलिटेक्निक तथा आईटी करने वाले छात्र भी यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
इस योजना का मुख्य विवरण निम्न है :-
v योजना का नाम |
|
v शुरू किया गया |
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा |
v लाभार्थी |
राज्य के सभी मेधावी छात्र एवं छात्राएं |
v उद्देश्य |
राज्य भर में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना |
v विद्यार्थियों को लाभ |
मुफ्त में लैपटॉप मिल सकता है । |
v कुल वितरित किए जाने वाले लैपटॉप की संख्या |
22 लाख लैपटॉप |
v लैपटॉप की कीमत |
लगभग ₹15000 |
v लैपटॉप का ब्रांड |
Hp,Acer,Dell |
v आधिकारिक वेबसाइट |
http://upcmo.up.nic.in/ Click Here |
UP Free Laptop Scheme 2021 के नियम एवं शर्तें
उत्तर प्रदेश मुफ्त लैपटॉप योजना के तहत केवल उन्हीं छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिया जाएगा जो पात्रता के सभी शर्तों को पूरा करते हैं , पात्रता की शर्तें निम्नलिखित हैं :-
· ➡️ यह योजना केवल उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए शुरू किया गया है, ध्यान रखें कि आपने दसवीं और बारहवीं उत्तर प्रदेश बोर्ड से ही फाइनल की हो ।
· ➡️ UP Free Laptop Yojana 2021 मैं वैसे ही 12वीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 12वीं पास करने के बाद अपना दाखिला कॉलेज में करवा लिया हो ।
· ➡️ उत्तर प्रदेश मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना का लाभ ऐसे सभी छात्र छात्राओं को मिलेगा जिनके पास उत्तर प्रदेश का बोनाफाइड निवास प्रमाण पत्र होगा, बोनाफाइड निवास प्रमाण पत्र नहीं होने की स्थिति में आप आवेदन नहीं कर सकते हैं ।
इस योजना के तहत अल्पसंख्यकों के लिए 20% कोटा SC/ST छात्रों के लिए 21% लैपटॉप वितरण योजना प्राप्तकर्ताओं की सूची आरक्षित की गई हैं । इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों की जाति को किनारे रखकर इसे एक समान दृष्टिकोण से देखा जा रहा है ।
उत्तर प्रदेश लैपटॉप योजना 2021 के लाभ तथा विशेषताएं
· ➡️ इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 10वीं तथा 12वीं पास छात्र छात्राओं को मुफ्त में लैपटॉप प्रदान किया जाएगा ।
· ➡️ इस योजना के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिल रहे हैं ।
· ➡️ UP Free Laptop Yojana Apply करने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा ।
· ➡️ फ्री लैपटॉप पाने के लिए छात्र छात्राओं के पास न्यूनतम अंक 65% से 70% तक होनी चाहिए ।
· ➡️ UP Free Laptop Scheme के अंतर्गत पॉलिटेक्निक तथा आईटी करने वाले छात्र को भी शामिल किया गया है।
· ➡️ लैपटॉप को प्राप्त कर छात्र अपनी पढ़ाई बेहतर ढंग से कर पाएंगे साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई की भी सुविधा उन्हें मिल पाएगी ।
· ➡️ UP Free Laptop Scheme 2021 के तहत छात्र अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए भी प्रोत्साहित होंगे ।
यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021 की पात्रता
· ➡️ इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी उत्तर प्रदेश राज्य का होना आवश्यक है ।
· ➡️ विद्यार्थियों के द्वारा 10वीं तथा 12वीं बोर्ड की परीक्षा भी राज्य बोर्ड के अंतर्गत ही ली गई हो ।
· ➡️ इस योजना के अंतर्गत पॉलिटेक्निक तथा आईटी करने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं ।
UP Free Laptop Scheme Required Document
➡️ आधार कार्ड
➡️ बोनाफाइड निवास प्रमाण पत्र
➡️ 10वीं तथा 12वीं के मार्कशीट
➡️ पासपोर्ट साइज फोटो
➡️ मोबाइल नंबर
➡️ ईमेल आईडी
➡️ छात्रों की कुछ निजी
यूपी मुफ्त लैपटॉप पाने के लिए आवेदन कैसे करें ?
यूपी मुफ्त लैपटॉप योजना 2021 के तहत आवेदन आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं
· ➡️ सबसे पहले आपको यूपी लैपटॉप योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ↗️